टाइगर श्रॉफ ने शेयर की 'बागी 3' से अपनी तस्वीर, ऋतिक रोशन ने की तारीफ

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपनी ज़बरदस्त बॉडी दिखाते नज़र आ रहे हैं. टाइगर की ये तस्वीर ऋतिक रोशन को काफी पसंद आई है. ऋतिक रोशन ने टाइगर की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, "दस नंबर." कुछ ही घंटे में इस तस्वीर को साढ़े पांच लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. टाइगर के फैंस को भी उनकी ये तस्वीर खूब पसंद आ रही है.



आपको बता दें कि ये तस्वीर टाइगर की अपकमिंग फिल्म 'बागी 3' की है. तस्वीर में टाइगर वॉर के मूड में नज़र आ रहे हैं. उनके दोनों हाथ में हथियार दिखाई दे रहा है. इस फिल्म में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर नज़र आएंगी. ये फिल्म 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है.


'बागी 3' में टाइगर और श्रद्धा के साथ साथ रितेश देशमुख और जैकी श्रॉफ भी नज़र आएंगे. बाप बेटे की ये जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रही है. बता दें कि इससे पहले बागी और 'बागी 2' बन चुकी है. ये इस सीरीज़ की तीसरी फिल्म है. 'बागी 2' में टाइगर के साथ दिशा पाटनी नज़र आई थीं.


 


ऋतिक और टाइगर पिछले साल फिल्म 'वॉर' में साथ नज़र आए थे. दोनों ने फिल्म में ज़बरस्त एक्शन सीन्स को अंजाम दिया था. ऋतिक टाइगर के एक्शन के कायल हैं और कई मौके पर वो उनकी तारीफ भी कर चुके हैं.